आजकल हर व्यक्ति अपने जीवन में कामयाब होना चाहता है। व्यक्ति अपने जीवन में कामयाब होने के लिए कड़ी मेहनत करता है, तब जाकर वो अपने जीवन में कामयाब हो पाता है। लेकिन सही तरीके से कामयाबी वही पा सकता है, जिसके होसले बुलन्द हो, जिसे अपने काम के प्रति लगाव हो, और जिसका एक निच्शित लक्ष्य हो। वो व्यक्ति जीवन में जल्दी कामयाब होता है।
कामयाबी पाने के लिए सिर्फ मेहनत करना ही जरुरी नही है। आप जिस फील्ड में कामयाब होना चाहते हो, उसके लिए एक सही योजना का होना भी जरुरी है। अर्थात आप जिस भी लक्ष्य को पूरा करना चाहते हो, उसकी एक BLUEPRINT होना बहुत जरुरी है।
कोई भी व्यक्ति जो कामयाबी को पाना चाहता है, या अपने जीवन में सफल होना चाहता है। उस व्यक्ति में प्रेरणा और आत्मविश्वास का होना भी जरुरी है। प्रेरणा और आत्मविश्वास एक ऐसी चीज है, जिससे व्यक्ति अपने किसी भी लक्ष्य को पूरा कर सकता है।
आज हम आपको प्रेरित करने तथा अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए हम आपके लिए कामयाबी की शायरी लेकर आये है, जिसे पढ़कर आपको प्रेरणा जरुर मिलेगी। और आप अपने जीवन के हर लक्ष्य को पुरा कर पाओ।



कामयाबी पाने के लिए सिर्फ मेहनत करना ही जरुरी नही है। आप जिस फील्ड में कामयाब होना चाहते हो, उसके लिए एक सही योजना का होना भी जरुरी है। अर्थात आप जिस भी लक्ष्य को पूरा करना चाहते हो, उसकी एक BLUEPRINT होना बहुत जरुरी है।

कोई भी व्यक्ति जो कामयाबी को पाना चाहता है, या अपने जीवन में सफल होना चाहता है। उस व्यक्ति में प्रेरणा और आत्मविश्वास का होना भी जरुरी है। प्रेरणा और आत्मविश्वास एक ऐसी चीज है, जिससे व्यक्ति अपने किसी भी लक्ष्य को पूरा कर सकता है।
आज हम आपको प्रेरित करने तथा अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए हम आपके लिए कामयाबी की शायरी लेकर आये है, जिसे पढ़कर आपको प्रेरणा जरुर मिलेगी। और आप अपने जीवन के हर लक्ष्य को पुरा कर पाओ।
कामयाबी की शायरी हिंदी में || Motivational Success Quotes in Hindi

बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,
मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो,
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,
टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो!!

कैसा डर है, जो दिन निकल गया,
अभी तो पुरी रात बाकि है,
यूँ ही नही हिम्मत हार सकता में,
अभी तो कामयाबी से मुलाकात बाकि है!!
तेरे हौसलों के वार से,
रुकावट कि दीवार जरूर गिरेगी,
तुम देख लेना कामयाबी जरूर मिलेगी!!

कामयाबी की राहों पर,
चलेगा तू, गिरेगा तू,
संभालेगा तू आखिरकार,
कामयाबी तक पहुंचेगा तू!!

अगर तेरे हौसलें कमजोर है,
तो कामयाबी तुझसे दूर है!
तेरे इरादों में अगर मजबूती है,
तो कामयाबी तेरे नजदीक ही है!!

मेहनत मेरी पहचान हैं,
खुदा मेरे साथ हैं,
मंजिल मेरी कामयाबी हैं,
उसे पाना मेरा काम हैं!!

अपने छोटे-छोटे कामों में भी अपने दिल,
दिमाग और आत्मा को लगा दीजिये।
यही कामयाबी का रहस्य हैं।
कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते है,
और नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल लेते हैं।
कामयाबी पाने के लिए नजरिया उतना ही ज़रूरी है,
जितनी की काबिलीयत।
हमेशा याद रखिये कि कामयाबी के लिए किया गया,
आपका अपना संकल्प किसी भी और संकल्प से ज्यादा महत्व रखता हैं।
फर्क नही पड़ता कि आप अभी कितने बड़े हो,
कामयाबी पाने के लिए कोई जवान या बुढा नही होता!
काम ही पूजा है – इस सिद्धान्त को मानने वाले कभी भी असफल नहीं हो सकता।
काम के अभाव में बुद्धिमान तथा श्रेष्ठ व्यक्ति भी बोझ प्रतीत होता है।
जिंदगी में कुछ अच्छी कामयाबी हासिल करनी है,
तो अपने कर्म, धैर्य, क्षमता को बना लो अपना हमसफ़र बना लों।
किसी भी कार्य में कामयाब होने के लिए आत्मविश्वास, और
अपनी योग्यता पर पूरा भरोसा होना दो सबसे अहम चीज है
वो जो शोर मचाते हैं भीड़ में,
भीड़ ही बनकर रह जाते हैं,
वही पाते हैं जिंदगी में कामयाबी,
जो ख़ामोशी से अपना काम कर जाते हैं।
कामयाबी हाथों की लकीरों में नही माथे के पसीने में है,
वो मजा आम जिंदगी में कहा जो बिंदास जीने में है!!
जिंदगी में कभी उदास ना होना,
कभी किसी बात पर निराश ना होना,
ये जिंदगी एक संघर्ष है चलती ही रहेगी,
कभी अपने जीने का अंदाज ना खोना!!
कितनी भी पकड़ लो
यह फिसलता जरूर है।
यह वक्त है साहब,
बदलता जरूर है॥
कमजोर वक्त होता है, व्यक्ति नहीं।
एक अलग ही पहचान बनाने की आदत है मेरी,
तकलीफों में भी मुस्कुराने की आदत है मेरी॥
भगवान की नजर में वह इंसान बड़ा नहीं है,
जों करोड़ रुपए कमाता है।
बल्कि वो इंसान बड़ा है,
जो करोड़ों का दिल जीतता है।।
जो लोग अपनी प्रशंसा के भूखे होते हैं,
वे साबित करते हैं कि उनमें योग्यता नहीं है।
खुशी के लिए काम करोगे तो खुशी नहीं मिलेगी,
लेकिन खुश होकर काम करोगे तो खुशी और सफलता दोनों मिलेगी।
Post a Comment